लखनऊ निजी केंद्रों से अल्ट्रासाउंड के लिए पीएचसी से भी मिलेगा ई-वाउचर
लखनऊ, अमृत विचार। गर्भवती महिलाएं अब अपने घर के नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) से भी अल्ट्रासाउंड के लिए ई-वाउचर प्राप्त कर सकती हैं। पहले यह सुविधा केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और जिला अस्पतालों में उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे पीएचसी तक विस्तारित कर दिया गया है। इससे गर्भवती महिलाओं को अपने घर के पास ही अल्ट्रासाउंड सुविधा का लाभ मिलना आसान हो गया।
राजधानी में सीएमओ के आधीन 20 सीएचसी और 54 पीएचसी का संचालन किया जा रहा है। कई सीएचसी में अभी अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। साथ ही जहां सुविधा है वहां मरीजों का भार अधिक रहता हैं। इसके लिए सरकार की ओर से निजी केंद्रों को भी जोड़ा गया है। जिले में 75 निजी केंद्रों के साथ स्वास्थ्य विभाग का करार है। गर्भवती महिलाएं ई-वाउचर के जरिए इन निजी केंद्रों से मुफ्त में अल्ट्रासाउंड करा सकती हैं।
यह सुविधा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत दी जा रही है। सीएमओ डॉ.एनबी सिंह ने बताया पीएचसी से ई-वाउचर मिलने की सुविधा शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी।
ऐसे मिलेगा लाभ
गर्भवती महिलाएं पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों में पंजीकरण करा सकती हैं। पंजीकरण के बाद, उन्हें एक ई-वाउचर मिलेगा, जिसे निजी केंद्रों पर दिखाकर मुफ्त अल्ट्रासाउंड कराया जा सकता है। यह वाउचर 30 दिनों के लिए वैध होता है। यदि किसी कारणवश 30 दिनों में वाउचर का उपयोग नहीं हो पाता है, तो इसे किसी सरकारी संस्थान से रीवैलिड करवाया जा सकता है। यह योजना गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें : निजीकरण का विरोध : देश भर में बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन
