शाहजहांपुर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर गिरी गाज, 50 की सेवा होगी समाप्त

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सीडीओ ने समीक्षा कर लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया चिंहित

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नौनिहाल बच्चों के लिए जनपद में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकत्रियां कार्यों में रुचि नहीं ले रही है। फेस कैप्चरिंग और ईकेवाईसी में भी लापरवाही बरतने पर सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार किया गया है। उन्होंने जनपद की सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के कामकाजों की समीक्षा करते हुए ऐसी 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चिंहित किया है जिनकी परफॉर्मेंस बिल्कुल ही खराब पाई है।

इसके बाद सीडीओ ने सभी 50 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति के लिए डीपीओ अरविंद रस्तोगी को आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सीडीओ ने डीपीओ को नोटिस जारी करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि मांग ली और चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति ठीक नहीं हुई तो वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर एक्शन के बाद अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी हड़कंप मच गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर फेस कैप्चरिंग व ईकेवाईसी में जो भी लापरवाही बरतने वाले लोग हैं उनका भी डाटा अंदरखाने विभाग तैयार कर रहा है। जल्द ही इनके ऊपर भी विभागीय कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

10-10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का रुकेगा मानदेय
सीडीओ ने प्रत्येक ब्लॉक में सर्वे कराकर ऐसी 10-10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चिंहित कराया है, जोकि न तो आंगनबाड़ी केंद्र जाती है और न ही विभागीय कोई कार्य में रुचि लेती है। इन सभी का मानदेय रोकने की कार्रवाई डीपीओ स्तर से शुरू करा दी गई है। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

2700 सरकारी स्कूलों का सर्वे पूर्ण, बनेगा पक्का रास्ता: सीडीओ
सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने जनपद के ऐसे 2700 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का सर्वे कराया था जहां पर जाने के लिए न रास्ता था और न साफ सफाई। इस कारण बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों को निकलने में दिक्कतें आ रही है। इनमें 170 विद्यालयों तक जाने के रास्ता बनने शुरू करा दिए गए हैं। शेष पर जल्द कार्य शुरू कराने को कहा गया है। सीडीओ ने एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि स्कूल जाने वाले रास्ते पक्का हो ओर जलभराव व गंदगी की स्थिति न हो। इस पर विशेष फोकस रखा जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बरती नहीं जाएगी। हर स्कूल से फोटोग्राफ, वीडियो उपलब्ध कराने को सीडीओ ने कहा है।

लंबे समय से चेतावनी के बावजूद जो कार्यकत्रियां सुधार नहीं कर रही थीं उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए गए हैं। विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर समय से सुधार नहीं हुआ तो डीपीओ पर भी कार्रवाई होगी। - डॉ. अपराजिता सिंह, सीडीओ।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: कीटनाशक दवा डालते वक्त हुआ बेहोश...पल भर में थम गईं किसान की सांसे

संबंधित समाचार