शाहजहांपुर: कीटनाशक दवा डालते वक्त हुआ बेहोश...पल भर में थम गईं किसान की सांसे
शाहजहांपुर, अमृत विचार। हथौड़ा बुजुर्ग में खेत पर कीटनाशक दवा छिड़कते समय एक किसान बेहोश हो गया। परिवार वाले उसे बेहोशी की हालत राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर आए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रोजा थाना क्षेत्र के गांव हथौड़ा बुजुर्ग निवासी 45 वर्षीय अवनीश कुमार का गांव से 10 किलो मीटर दूर खेत है। बुधवार की सुबह साढ़े 10 बजे वह खेत गया। वह खेत पर फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने लगा। कीटनाशक दवा छिड़काव करते समय उसकी तबीयत खराब हो गई और बेहोश हो गया। गांव वालों ने उसके घर पर सूचना दी। परिवार वाले खेत पर पहुंचे और अवनीश को मेडिकल कॉलेज लेकर आए।
यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने बताया कि अवनीश खेती करके पत्नी अर्चना और तीन बच्चों का पालन पोषण करते थे। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
