लखनऊ : शिया कॉलेज में 10 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। शिया पीजी कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कॉलेज प्रशासन ने स्नातक और एलएलबी (पांच वर्षीय) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जुलाई कर दी है। पहले यह तिथि 2 जुलाई निर्धारित थी।

कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना अपलोड कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

स्नातक पाठ्यक्रमों में सीटों का विवरण इस प्रकार है बीए में 1046 सीट, बीएससी गणित में 288 सीट, बीएससी जीव विज्ञान में 262 सीट, बीकॉम (रेगुलर)में 700 सीट, बीकॉम (सेल्फ फाइनेंस) में 320 सीट, एलएलबी (5 वर्षीय) में 320 सीट, बीबीए में 60 सीट, बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) में 60 सीट उपलब्ध है। जबकि परास्नातक पाठ्यक्रमों में एमए समाजशास्त्र, उर्दू, शिक्षाशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमकॉम प्योर कॉमर्स, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, एमएससी प्राणिशास्त्र में भी प्रवेश लिया जाएगा। प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपया निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : भईया मुझे यहां से ले जाओ नहीं, तो ये लोग मेरी हत्या कर देंगे...

संबंधित समाचार