पीलीभीत: कुछ देर की बारिश में सड़कों पर कीचड़, मुसीबत बने अधूरे काम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। मौसम का मिजाज इन दिनों बार-बार बदल रहा है। कभी धूप तो कभी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। एक ही दिन में मौसम करवट ले रहा है। शुक्रवार दोपहर को भी कुछ देर तेज बारिश हुई और गर्मी से कुछ राहत मिली। मगर, सड़कों पर फैली अव्यवस्था राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई। आधे अधूरे निर्माण कार्य से दिक्कत अधिक रही।

शुक्रवार को सुबह से ही तेज धूप निकली रही, जिससे उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो गए। मगर दोपहर 12 बजे के आसपास अचानक मौसम बदला। बाछल छा गए और तेज हवा चलना शुरू हो गई। कुछ ही देर में बारिश हुई। हालांकि बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई। करीब आधे घंटे बाद बारिश रुक गई और सड़कों पर अव्यवस्था ने परेशान कर दिया। हल्की बारिश में ही कई जगह जलभराव हुआ। असम चौराहा के पास ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। बारिश के बाद यहां कीचड़ फैल गई, जिससे राहगीरों को दिक्कत हुई। डिग्री कॉलेज चौराहा, रोडवेज के पास भी निर्माणाधीन कार्यों के चलते कीचड़ रही।

टनकपुर हाईवे पर फुटपाथ में गड्ढों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। बारिश के बाद यहां पर जलभराव और कीचड़ हो गई, जिससे सफर करने वाले खासकर दोपिहया वाहन चालकों को दिक्कत होती रही। इसके बाद दोपहर में दोबारा धूप निकली और फिर शाम 5 बजे के बाद मौसम बदला और कुछ देर रिमझिम बरसात हुई। जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलती रही। मंडी समिति में भी बारिश के बाद कीचड़ फैली रही। जिसमें दुपहिया वाहन चालकों को हादसे का डर सताता रहा। तापमान अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिलहाल आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं।

कई जगह हुए फाल्ट, टीमें दौड़ाई
बारिश के बीच बिजली कटौती की समस्या गहराई रही। ड्रमंड कॉलेज गेट पर लगे ट्रांसफार्मर में फाल्ट हुआ। ललौरीखेड़ा पोषक पर भी फाल्ट हो गया। गुलाबी खेत इलाके में तार में खराबी आई। इसके अलावा टाउन नंबर दो फीडर की डिस्क पंचर हो गई। जिसका टीम भेजकर सुधार कराया गया। इस दौरान करीब दो घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही। इसके बाद भी आंख मिचौली बनी रही।

संबंधित समाचार