रामपुर: छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा
बिलासपुर,अमृत विचार। छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से चारपाई टच होने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी में उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाजार कलां में 19 वर्षीय बब्लू हेतराम के मकान में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। शुक्रवार रात वह चारपाई लेकर छत पर सोने के लिए जा रहा था बताया जाता है कि छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से चारपाई का एक कोना टच हो गया।
इससे चारपाई में उतरे करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी होने पर मकान मालिक सहित अन्य लोग मौकें पर पहुंचे। बदहवास अवस्था में पड़े युवक को आनन-फानन में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
हाईटेंशन लाइन में फाल्ट से 50 घरों का सामान नष्ट
केमरी मार्ग पर नगरिया कलां एवं कार्तिक कालोनी में 33 और 11 हजार की लाइन में फाल्ट होने के कारण 50 घरों में रखा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान नष्ट हो गया। जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने केमरी-मिलक मार्ग पर जाम लगा दिया। बाद में तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने सवा घंटे बाद जाकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। उसके बाद अधकारियों ने राहत की सांस ली।
