Bareilly: जोगी नवादा में समझौते से IMC को तकलीफ ! नई परंपरा डालने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जोगी नवादा प्रकरण में समझौता होने के बाद आईएमसी पदाधिकारियों ने पुलिस पर जबरन समझौता कराकर नई परंपरा डालने का आरोप लगाया है। आईएमसी पदाधिकारी शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे। दौरान उनकी ज्ञापन देने से पहले सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ प्रथम से इसी मुद्दे पर काफी कहासुनी हुई, पदाधिकारियों ने कहा कि हम बरेली को संभल नहीं बनने देंगे।

बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में कावंड यात्रा और बारावफात के जुलूस को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के दखल से शुक्रवार की देर रात क्षेत्र के दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर आपस में कावंड यात्रा और बारावफात के जुलूस पर होने वाले विवाद का समाधान करा दिया गया। इस पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने जबरन नई परंपरा डालने का आरोप पुलिस पर लगाया था। आईएमसी नेता नदीम खान, डा. नफीस खां अन्य पदाधिकारियों के साथ शनिवार को दामोदर पार्क में जमा हुए। आईएमसी 

जिलाध्यक्ष शमशाद प्रधान, युवा जिलाध्यक्ष अलतमश और पार्षद अनीस सकलैनी की तरफ से मुख्यमंत्री को संबोधित भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी त्योहार पर कोई नई धार्मिक परंपरा नहीं डालने दी जाएगी। पुलिस प्रशासन के अधिकारी इस आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। जोगी नवादा में जिस मार्ग से कभी कांवड़ नहीं निकलती थी उस मार्ग पर पिछले कई सालों से शरारती तत्वों द्वारा जबरन कांवड़ यात्रा निकालने का प्रयास करके माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा जोगी नवादा में एक ऐसे मार्ग से कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति दी जा रही है, जहां पूर्व में कभी ऐसी यात्रा नहीं निकली।

डॉ. नफीस ने कहा कि इस मार्ग से यात्रा निकालने के प्रयास पहले भी होते रहे हैं, जिन्हें पूर्ववर्ती पुलिस अधिकारियों ने समय रहते सख्ती से रोक दिया था। इस बार पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव में मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर जबरन समझौते करवा रहा है। आईएमसी ने अपनी मांगों में कहा है कि जोगी नवादा मार्ग से नई परंपरा के रूप में कांवड़ यात्रा निकालने पर तत्काल रोक लगाई जाए। संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

 

संबंधित समाचार