बच्चे को दवा देने गया झोलाछाप, महिला का प्रेमी समझकर लोगों ने लगा दी धुनाई...जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

इस्लामनगर, बदायूं, अमृत विचार । शनिवार रात एक झोलाछाप को महिला ने दवा देने के लिए अपने घर बुलाया। देर रात झोलाछाप घर पहुंचा तो मोहल्ले के लोगों ने उसे महिला का प्रेमी समझ लिया। बिना जानकारी किए उसे बिजली के खंभे से बांध दिया और पिटाई लगाई। जिसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मोहल्ले के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

इस्लामनगर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने तहरीर देकर बताया कि वह बीए की परीक्षा देने अपने मायके आई थी। शनिवार रात उसके दो साल के बेटे की तबीयत खराब हो गई। बेटे का पहले से इलाज चल रहा है। जिसकी वजह से उसने इलाज के लिए झोलाछाप आसिफ सैफी को रात लगभग साढ़े 11 बजे फोन करके घर पर बुलाया था। आसिफ सैफी उनके घर पहुंचता उससे पहले ही मोहल्ले के लोगों ने आसिफ सैफी को घर में घुसते ही मोहल्ले के महावीर, महेश, मनीष, ओमपाल, शेर सिंह, मेघ सिंह, कुलदीप और कुछ अन्य लोग वहां पहुंच गए। 

उन्होंने बिना कुछ पूछे आसिफ सैफी को बाहर खींच लिया। बिजली के खंभे से बांध दिया और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। महिला के विरोध करने पर उसे भी गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। पूरे घटना क्रम को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर सात नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ था। महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-भारतीय मुद्राओं पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर क्यों? आरबीआई ने किया बड़ा खुलासा, जानें असली वजह

संबंधित समाचार