Bareilly: मोहसिन, इमरान और अंकित के शव घर पहुंचे तो फफक पड़ा इलाका...हसीब की हालत में सुधार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज के रहने वाले चार युवक दिल्ली में रहकर एसी मैकेनिक का काम करते थे। शनिवार सुबह चारों कमरे में बेसुध हालात में मिले थे। चारों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां तीन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं, चौथे हसीब की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। एम्स में उसका उपचार चल रहा है। इधर, रविवार को गमगीन माहौल में तीनों को अंतिम विदाई दी गई।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया गांव निवासी मोहसिन (22) पुत्र बशीर अहमद, हसीब (27) पुत्र नसीर अमहद, सनइया रानी मेवाकुंवर निवासी इमरान (25) पुत्र बाबू खां और गांव के अंकित रस्तोगी उर्फ कपिल पुत्र महेश रस्तोगी दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी इलाके में किराये के कमरे में रहकर एसी संभालने का काम करते थे। चारों युवक शनिवार सुबह कमरे में बेसुध हालत मिले।

रविवार देर रात मोहसिन, इमरान, अंकित के शव उनके गांव पहुंचे। शव देखकर परिजन बिलख पड़े। देर रात मोहसिन और इमरान के शव गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिए गए। जबकि अंकित के परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। वहीं, जिंदगी की जंग लड़ रहे हसीब की हालत में अब सुधार हो रहा है। परिवार के साथ गांव के लोग उसके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Bareilly: मोहर्रम के जुलूस में पुलिस ने डीजे रोका...लोगों ने सड़क पर काटा हंगामा

संबंधित समाचार