चौंसा, लंगड़ा और अरुणिमा बढ़ाएंगे बेल्जियम का जायका, किसान कमाएंगे बंपर मुनाफा
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर व अन्य फल पट्टी जिलों का आम बेल्जियम जाएगा। वहां के लोग दशहरी के बाद अब अरुणिमा, चौंसा और लंगड़ा का स्वाद चखेंगे। रहमान खेड़ा में संचालित मैंगो पैक हाउस सोमवार को एक टन आम की खेप भेजेगा। पैकिंग समेत अन्य तैयारी कर ली हैं।
मंडी परिषद के मैंगो पैक का नये सिरे से संचालन होने से इस बार निर्यात में इजाफा हुआ है। निजी संस्था ने मंडी परिषद और उद्यान विभाग के साथ पैक हाउस से कम समय में ज्यादातर देशों में सभी मानकों को पूरा करते हुए दशहरी का निर्यात किया है। 10 जून से दुबई, लंदन, जापान, दोहा, सिंगापुर व बेल्जियम में आम का निर्यात हुआ है।
अब बेल्जियम से एक टन अरुणिमा, चौंसा व लंगड़ा आम की मांग आई है। यह खेप पैक हाउस सोमवार को भेजेगा। रविवार रात तक आम की सफाई, पैकिंग समेत अन्य कार्य किए गए। इसी तरह बुधवार को बेल्जियम एक टन आम और भेजा जाएगा। दुबई व खाड़ी देशों में इन्हीं प्रजाति के आम का बराबर निर्यात किया जा रहा है। पैक हाउस संचालक अमित अग्रवाल ने बताया कि अन्य देशों में भी निर्यात की बता चल रही है। सहमति बनी तो निर्यात करेंगे।
ये भी पढ़े : Fact Checking : Cheese खाने से आते है nightmare : जानिए क्या कहता है विज्ञान
