रणदीप हुड्डा को पसंद आयी John Cena-Priyanka Chopra Jonas की जोड़ी, ‘Heads of State’ में परफॉर्मेंस की तारीफ
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘मैचबॉक्स’ के को-स्टार जॉन सीना की ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ परफॉर्मेंस की तारीफ की है। रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर उनकी अगली हॉलीवुड फिल्म मैचबॉक्स के को-स्टार जॉन सीना की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में परफॉर्मेंस की तारीफ की है।
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस और इदरीस एल्बा भी हैं। रणदीप जो एक्सट्रैक्शन के निर्देशक सैम हारग्रेव की फिल्म मैचबॉक्स में जॉन सीना के साथ नज़र आने वाले हैं, हाल ही में उन्होंने Heads of State देखी और फिल्म में लीड कास्ट की एनर्जी और एंटरटेनमेंट से भरी परफॉर्मेंस की दिल से सराहना की।
रणदीप ने अपने उत्साह को साझा करते हुए ने पोस्ट किया, “अभी-अभी हेड्स ऑफ स्टेट देखी। बहुत मज़ा आया! मेरे को-स्टार और रत्न @johncena को बहुत सारी शुभकामनाएं, आप पूरी फिल्म में ज़बरदस्त थे, हर पल एंजॉय किया @priyankachopra, आपने स्क्रीन पर कमाल कर दिया और इस एक्शन कॉमेडी की असली एक्शन स्टार रहीं।
इदरीस एल्बा, हमेशा की तरह शानदार.. पूरी टीम को इतनी मज़ेदार फिल्म बनाने के लिए बधाई! इस साल की शुरुआत में, रणदीप ने बुडापेस्ट में मैचबॉक्स की शूटिंग जॉन सीना के साथ निर्देशक सैम हारग्रेव के निर्देशन में की थी। यह फिल्म रंदीप के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में एक बड़ा कदम है और उन्हें एक्सट्रैक्शन टीम के साथ फिर से जोड़ती है, जिनके साथ उन्होंने पहले ग्लोबली सराही गई परफॉर्मेंस दी थी।
ये भी पढ़े : ऐसा अभिनेता जिसे पाकिस्तान ने भी दिया सर्वोच्च सम्मान..डेथ एनिवर्सरी पर जानिए उनके कुछ अनसुने किस्से
