NHM : संविदा कर्मियों को अभी तक नहीं मिला वेतन, आर्थिक संकट में कर्मचारी
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कार्यरत हजारों संविदा कर्मचारियों को जून महिने का वेतन अभी तक नहीं मिला है, कर्मचारी अब तक वेतन का इंतजार कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने इस देरी को गंभीर और चिंताजनक बताया है। मिशन निदेशक के निर्देशों के बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि मिशन निदेशक के निर्देशानुसार हर माह की 5 तारीख तक वेतन भुगतान अनिवार्य है।
संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. अभयानंद ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की वजह से छह माह बाद स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू होने से कर्मचारियों को राहत मिली थी,लेकिन वेतन में हो रही देरी ने उन्हें फिर से आर्थिक और मानसिक संकट में डाल दिया है। खासकर उन कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना अधिक करना पड़ रहा है, जिनका हाल ही में स्थानांतरण हुआ है। नए जिले में घर, बच्चों की पढ़ाई, मकान किराया, दवाइयाँ और भोजन जैसी मूलभूत जरूरतें पूरी करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। इतना ही नहीं कई कर्मचारी अपने बच्चों का दाखिला नहीं करा पा रहे हैं,स्कूलों में प्रवेश की अंतिम तिथि निकल रही है, जिससे परिवार तनाव होना लाजमी है।
संघ ने मिशन निदेशक को पत्र लिखकर बजट जारी करने की मांग की है, लेकिन अभी तक बजट जारी करने के लिए कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण कर्मचारियों में भारी असंतोष है। संघ की प्रमुख मांगों में लंबित वेतन का तत्काल भुगतान, जनपदों को शीघ्र बजट आवंटन और संविदा कर्मियों की समस्याओं को प्राथमिकता देना शामिल है। डॉ. अभयानंद ने कहा, "हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरफ से इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लिया जायेगा और शीघ्र राहत प्रदान होगी।"
यह भी पढ़ेः ‘जेन स्ट्रीट’ के मामले में लंबे समय तक चुप क्यों रही सेबी... राहुल गांधी ने किया सवाल
