शाहजाहंपुर: बच्चों के साथ पंगत में बैठ एडीएम ने परखी मिड डे मील की गुणवत्ता

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। स्कूलों में बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील गुणवत्तापूर्ण मिले और किसी तरह की दिक्कत बच्चों को न हो। इसको लेकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सभी परिषदीय विद्यालयों की मानीटरिंग की जा रही है।

उन्हीं के निर्देशन पर सोमवार को एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय करनपुर पड़री विकास खण्ड मदनापुर में विद्यालय के मिड डे मील भोजन को चेक करने पहुंचे। उन्होंने किचन में रखे समानों की गुणवत्ता को परखा तो साफ सफाई अच्छी मिली। एडीएम वित्त ने स्कूल में ही बच्चों के साथ बैठकर पंगत में भोजन भी किया। बच्चों ने एडीएम के साथ बैठकर भोजन कर अपने आपको गौरवन्वित महसूस किया। तत्पश्चात एडीएम वित्त ने

गांव के लोगों से अपील कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला कराए। यहां पर सरकार द्वारा अच्छी सुविधाएं ड्रेस, जूता मोजा, बैग आदि के लिए 1200 रुपये सीधे बच्चों के अभिभावकों के खाते में जा रहा है। साथ ही पका पकाया मिड डे मील भोजन भी प्रत्येक स्कूल में मिल रहा है। प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। वहीं कुछ प्राइवेट स्कूल जो बिना मान्यता के संचालित है, वह आपके बच्चों का भविष्य बिगाड़ रहे है। 

एडीएम ने अध्यापकों को निर्देश दिया कि गांव में भ्रमण करे तथा बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन दर्ज कराए। एडीएम वित्त के साथ बच्चों का प्रेम व्यवहार देखकर सोशल मीडिया पर भी खूब वाहवाही मिल रही है। बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए सरकारी स्कूलों में दाखिला के लिए तैयार हुए। एडीएम ने अध्यापकों को निर्देश दिया कि गांव में भ्रमण करे तथा बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन दर्ज कराए। एडीएम वित्त के साथ बच्चों का प्रेम व्यवहार देखकर सोशल मीडिया पर भी खूब वाहवाही मिल रही है।

 

संबंधित समाचार