विद्यालय विलय पर बेसिक शिक्षा मंत्री और शिक्षकों ने किया मंथन, बोले प्रदेश महामंत्री- बाधित होगी बच्चों की शिक्षा 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: विद्यालय विलय को लेकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सरकारी आवास पर शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की। इसमें विद्यालय विलय से छात्रों और शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। 

संगठन के प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने कहा कि इस नीति से ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा बाधित होगी। विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं होता, वह सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी होता है। विलय से यह जुड़ाव टूट जाएगा। विद्यालयों का जबरन विलय न केवल विद्यार्थियों के लिए असुविधाजनक होगा, बल्कि इससे समाज में शिक्षा के प्रति विश्वास भी कमजोर होगा। सरकार को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मूल उद्देश्यों को ध्यान में रखना चाहिए।
 
संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि विलय के बाद स्कूल दूर होने से छोटे बच्चों को लंबे रास्ते तय करने पड़ेंगे जिससे वे विद्यालय जाना छोड़ सकते हैं। बालिकाओं की शिक्षा विशेष रूप से प्रभावित होगी क्योंकि अभिभावक उन्हें दूर भेजने में संकोच करते हैं। बैठक में कई अन्य शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपनी राय रखी।

यह भी पढ़ेः UP NEWS: चोट से नहीं लड़खड़ाएगा खिलाड़ियों का करियर, स्पोर्ट्स कॉलेज में बनेगा प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर

संबंधित समाचार