Lucknow News: दो कंपनियों ने चोरी किए GST के 7.35 करोड़, FIR दर्ज, जांच में हुए कई बड़े खुलासे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: दो कंपनियों के खिलाफ सीजीएसटी के दो सहायक आयुक्त ने बख्शी के तालाब और मड़ियांव थाने में 7,35,25,576 रुपये की जीएसटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन कंपनियों ने फर्जी तरीके से कागजों पर करोड़ों का कारोबार दिखाकर जीएसटी चोरी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उपायुक्त राज्यकर अमर दीप वर्मा के मुताबिक योगेश कुमार का रामा इंटरप्राइजेज नाम से फर्म है। जिसका जीएसटीएन नंबर 09AZAPY0272F2Z9 है। इस फर्म का संचालन बख्शी का तालाब स्थित सरस्वती काम्प्लेक्स सीतापुर रोड है। सोना अर्जुनपुर निवासी योगेश कुमार ने सहायक आयुक्त कार्यालय सीजीएसटी गोमतीनगर में विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर 9 जनवरी 2025 से पंजीयन प्राप्त किया। सहायक आयुक्त राज्य कर अभिमन्यु पाठक ने पंजीकृत पते पर 26 जून को जांच की। जांच में सामने आया कि फर्म इस पते पर संचालित ही नहीं हो रही है। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो फर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। फर्म पूरी तरह से अस्तित्वहीन और बोगस पाई गई। कंपनी ने फर्जी इनवायस जारी कर 2025-26 में 1333.75 लाख रुपये का कारोबार दिखाया। कंपनी ने 239.26 लाख रुपये की टैक्स चोरी किया। उपायुक्त राज्य कर ने जांच पूरी करने के बाद बख्शी का तालाब थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

फर्जी बिल पर करोबार की 4.95 करोड़ टैक्स की चोरी

उपायुक्त राज्य कर उमाशंकर विश्वकर्मा के मुताबिक मड़ियांव के सीतापुर बाइपास चौराहे का पता दर्ज कराकर कारोबारी जगताप जयश्री बालाजी ट्रेडर्स के नाम से फर्म संचालित कर रही हैं। इसका पंजीकरण जीएसटीएन-09ALRPJ6497NIZW पर हुआ है। कंपनी के मई तक के टर्नओवर व टैक्स चोरी की जांच की गई। जांच में पाया गया कि कंपनी ने इस दौरान 27,55,03,200 का टर्नओवर किया। 4,95,90,576 रुपये की टैक्स चोरी की। जांच में यह भी पाया गया कि कंपनी ने कोई खरीदारी की ही नहीं। सिर्फ आपूर्ति का रिकार्ड ही मिला। वहीं कंपनी ने दिल्ली के आधा दर्जन से अधिक फर्म से करोड़ों रुपये का लेनदेन किया। उपायुक्त राज्यकर उमाशंकर विश्वकर्मा ने जांच रिपोर्ट के आधार पर मड़ियांव थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः 338 फ्लैटों का निरस्त होगा आवंटन, LDA ने तैयार की डिफाल्टर आवंटियों की सूची

संबंधित समाचार