Bareilly: सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में 1.31 करोड़ का घोटाला, चार निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

फरीदपुर, अमृत विचार। जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर स्थित सायंकालीन शाखा में 1 करोड़ 31 लाख रुपये का घोटाला पकड़ा गया है। शाखा के चार अधिकारियों ने आधार मैपिंग के जरिये अन्य जिलों के किसानों के खातों से सम्मान निधि की रकम अपनी शाखा के कई खातों में ट्रांसफर कराई और निकाल ली। चारों को निलंबित कर दिया है। इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने को फरीदपुर कोतवाली में तहरीर दी गई है।

जिला सहकारी बैंक के वरिष्ठ सूत्र बताते हैं कि शाहजहांपुर के एक किसान ने जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक को सूचना दी कि उसे मिलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि फरीदपुर की सायंकालीन शाखा के एक खाते में पहुंची है। इस सूचना के बाद मई माह में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने शाखा का निरीक्षण किया और खातों के बारे में जानकारी की, तब 20 से ज्यादा खाते संदिग्ध मिले। सूत्रों ने बताया कि बैंक अफसरों ने विस्तृत जांच के लिए कमेटी गठित की। 

इस प्रकरण में जिला सहकारी बैंक की टीम ने बैंक के खातों की जांच की, तब एक करोड़ 31 लाख से ज्यादा की वित्तीय गड़बड़ी की जानकारी मिली। शाखा के चार अधिकारियों पर घोटाला करने का आरोप है। इसमें दो शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार, गौरव वर्मा और दो कैशियर चंद्र प्रकाश, दीपक पांडेय शामिल हैं। अधिकारियों ने फर्जी खातों का संचालन कर धनराशि अन्य खातों में ट्रांसफर की। इन चारों को निलंबित कर दिया गया है।

जिला सहकारी बैंक अधिकारी निरीक्षण विभाग सर्वेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आधार मैपिंग के जरिये लाभार्थी के खातों से रकम सीधा अपने खातों में ट्रांसफर कर साइबर ठगी करने का काम किया गया है। चारों बैंक अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली फरीदपुर में तहरीर दी गई है।

संबंधित समाचार