इटावा में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष: छोटे भाई ने ली बड़े भाई की जान, परिवार के लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में दो भाइयों के बीच लंबे समय से जारी जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार को टोडा गांव में हुई जहां 55 वर्षीय कृपाल सिंह और उनके छोटे भाई राम किशोर अपने दिवंगत पिता शिववीर सिंह की जमीन के बंटवारे को लेकर भिड़ गए। 

शिववीर सिंह ने पहले अपनी 16 बीघा जमीन में से 12 बीघा जमीन अपने बेटों के बीच बराबर-बराबर बांट दी थी जबकि चार बीघा अपने पास रख ली थी। पांच जून को शिववीर की मृत्यु के बाद बची जमीन के बंटवारे में ज्यादा हिस्से का दावा करने को लेकर सात जुलाई को दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हो गया। पुलिस ने बताया कि यह विवाद तब हिंसक हो गया जब कृपाल ने कथित तौर पर अपने छोटे भाई राम किशोर पर डंडे से हमला कर दिया और राम किशोर ने कुल्हाड़ी से जवाबी हमला कर दिया। 

पुलिस ने बताया कि कृपाल सिंह के सिर पर चोट आने से वह मौके पर ही गिर पड़े। राम किशोर भी इस झड़प में घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि झड़प बढ़ने पर कृपाल की पत्नी और बेटा बीच-बचाव करने के लिए खेत में पहुंचे, लेकिन राम किशोर ने उन पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइंस थाना प्रभारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कृपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़े : भोलेनाथ के जयकारों के साथ 7वां जत्था रवाना, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7541 तीर्थयात्री करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

 

 

संबंधित समाचार