हज-2026 के लिए यात्री इस दिन से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। हज 2026 के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू किया गया और ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक स्वीकार किये जाएंगे। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक यात्री हज पोर्टल https://hajkmet.gov.in या 'हज सुविधा' मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन विंडो आज से 31 जुलाई रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। 

आवेदन की अंतिम तिथि को या उससे पहले जारी किया गया पासपोर्ट होना अनिवार्य है और यह कम से कम 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए। 

हज समिति आवेदकों को आवेदन करने से पहले अपनी तैयारियों पर सावधानीपूर्वक विचार करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मृत्यु या गंभीर चिकित्सा आपात स्थिति की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को छोड़कर आवेदन रद्द करने की स्थिति पर आवेदक को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ेगा।

ये भी पढ़े : भोलेनाथ के जयकारों के साथ 7वां जत्था रवाना, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7541 तीर्थयात्री करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

संबंधित समाचार