पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, अहम सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

इस्लामाबादः पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही टी20 सीरीज में हिस्सा लेने की तैयारियों में जुटी है। लेकिन, सीरीज की घोषणा से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस राउफ को अचानक चोट लग गई है। इस चोट के कारण वे बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने शुरू होने वाली टी20 सीरीज में शायद हिस्सा न ले पाएं। साथ ही, वे मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी) से भी बाहर हो गए हैं। हारिस राउफ को लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है।

हारिस राउफ को एमएलसी के दौरान लगी चोट  

इस समय हारिस राउफ मेजर क्रिकेट लीग में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेल रहे थे। टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले अभी बाकी हैं, लेकिन राउफ को हैमस्ट्रिंग में चोट लगने की वजह से बचे हुए मैचों में हिस्सा लेना मुश्किल हो गया है। उनकी जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को शामिल किया गया है। राउफ को यह चोट चार जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। उस मुकाबले में उन्होंने केवल एक ओवर फेंका और फिर चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। अब वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हैं।

पाकिस्तान-बांग्लादेश टी20 सीरीज 20 जुलाई से  

मेजर क्रिकेट लीग अपने अंतिम चरण में है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत होने वाली है। पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, जहां तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 20 जुलाई को होगा। हालांकि, अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन हारिस राउफ के इस सीरीज में खेलने की संभावना अब कम दिख रही है।

हारिस राउफ का अब तक का प्रदर्शन  

हारिस राउफ ने अक्टूबर 2020 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। उनका आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अप्रैल 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था। वे अगली सीरीज के लिए भी मजबूत दावेदार थे, लेकिन चोट ने उनकी राह में रुकावट डाल दी है। राउफ ने पाकिस्तान के लिए 85 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, मेजर क्रिकेट लीग में 22 मैचों में उन्होंने 28 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ेः Wimbledon Tennis Tournament: यानिक सिनर ने बड़ी मुश्किलों बाद क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में अमेरिका के बेन शेल्टन से होगा मुकाबला 

संबंधित समाचार