लखनऊ में नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

विरोध पर पीटा, सिगरेट से दागा हाथ, ऐंठे रुपये, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज, लूलू मॉल का कैश सुपरवाइर गिरफ्तार

अमृत विचार, लखनऊ : लूलू मॉल में काम करने वाली युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर वहीं के कैश सुपरवाइजर मो. फरहाज उर्फ फराज ने दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल पर अश्लील वीडियो बना लिया। उसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा। ब्लैकमेल कर रुपये और जेवर भी वसूल लिए। बात न मानने पर आरोपी ने उसे पीटा और जलती सिगरेट हाथ पर दागी। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मूल रूप से सुल्तानपुर निवासी 25 वर्षीय युवती लूलू मॉल में नौकरी करती है। मॉल में ही मो. फरहाज उर्फ फराज कैश सुपरवाइजर है। पीड़िता ने बताया कि कुछ माह फरहाज उसे बहाने से अपने घर पर ले गया। वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोश हाेने पर युवती के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। होश में आने पर कपड़े अस्त-व्यस्त होने पर पीड़िता ने विरोध किया तो पीटा और सिगरेट से जला दिया। यही नहीं मोबाइल पर वीडियो दिखाकर चुप रहने की धमकी दी।

आरोप है कि आरोपी फरहाज ने ब्लैकमेल करते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार होटल व घर पर बुलाकर यौन शोषण किया। साथ ही कई बार में रुपये और जेवर भी लिए। बदनामी के चलते पीड़िता शांत रही। आरोपी की हरकत बढ़ती देख पीड़िता हिम्मत जुटाकर सोमवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंची। पीड़िता ने आपबीती बताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज की। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी फरहाज को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी मूल रूप से अयोध्या के घोसियाना पहाड़गंज रामनगर का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : अस्पताल से छुट्टी मिलते ही दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार