शाहजहांपुर : गुरुकुल में छात्र की हत्या! नाक-कान से बह रहा था खून, कातिल की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में तिलहर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में कक्षा छह के छात्र अनुराग यादव की संदिग्ध हालत में हत्या से हड़कंप मच गया। अनुराग की नाक और कान से खून बह रहा था। लेकिन प्रबंधन बीमारी के चलते मौत की मनगढ़तं कहानी बनाता रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि अनुराग के सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार किया गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है। 

13 वर्षीय अनुराग यादव मूलरूप से कन्नौज के छिबरामऊ इलाके के रामखेड़ा गांव के रहने वाले थे। उनके पिता बृजेश यादव ने इसी साल अप्रैल में बेटे का गुरुकुल में एडमिशन कराया था। तब से वह गुरुकुल में रहकर ही पढ़ाई कर रहे थे। बृजेश यादव के मुताबिक, उनके बेटे ने 3 जुलाई को फोन करके मुझे गुरुकुल बुलाया था। वह कुछ बताना चाहता था। लेकिन इससे पहले उसकी हत्या कर दी गई। बृजेश यादव ने बताया कि गुरुकुल के संचालक प्रणव आर्य ने मंगलवार को उन्हें फोन पर बताया कि अनुराग की तबीयत खराब है। जल्द से जल्द वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज पहुंच जाएं। 

शाहजहांपुर के एसपी राजेश द्विवेदी के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के सिर पर गंभीर चोट आई है। किसी भारी चीज से वार किया गया था। पीठ पर भी चोट के निशान हैं और नाक-कान से खून निकलना भी हमले की तरफ इशारा करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। 

रात में दूसरे छात्र के हाथ में लगा खून 
मंगलवार रात अनुराग अन्य छात्रों के साथ सोया था। इसी बीच एक छात्र के हाथ में खून लग गया। उसी वक्त यहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

यज्ञशाला में नहीं कोई सीसीटीवी 
छात्र अनुराग यगशाला में चटाई पर सोया था। घटना के बाद जब पुलिस पहुंची तो उसने सीसीटीवी फुटेज चेक करनी चाही। लेकिन पता लगा कि वहां कोई कैमरा ही नहीं लगा है। 

गुरुकुल के अंदर का है हाथ?
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस आशंका जता रही है कि अनुराग का कातिल गुरुकुल के अंदर का ही हो सकता है। पुलिस यहां रहने वाले आचार्य और छात्रों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही सच सामने आएगा।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: रामगंगा का जलस्तर बढ़ा...गर्रा व खन्नौत का हुआ कम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज