बलरामपुर : छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर दूसरे दिन भी गरज रहे 10 बुलडोजर
अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के जिला बलरामपुर में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की 40 कमरो वाली आलीशान कोठी पर दूसरे दिन भी बुलडोजर एक्शन जारी है। भारी पुलिस-फोर्स की मौजूदगी में 10 बुलडोजर बाबा का साम्राज्य ध्वस्त करने में जुटे हैं। उतरौला का मधपुर गांव छावनी में तब्दील है। बाबा के साथी भी प्रशासन की रडार पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद प्रशासन ने और सख्त रुख अपना लिया है।
मधपुर गांव में छांगुर बाबा का साम्राज्य करीब 11 बीघा जमीन पर फैला है। तीन बीघा में 40 कमरों वाली आलीशान कोठी बनी थी। आठ बीघा का और परिसर था। इसमें डिग्री कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया चल रही थी। ये सारी संपत्ति नीतू नवीन रोहरा उर्फ नसरीन के नाम पर दर्ज थी। जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की है।
कोठी पर नोटिस चस्पा होने के बाद सोमवार की आधी रात को बाबा के परिवार वालों ने कोठी खाली कर दी थी। मंगलवार को पहले यहां तीन बुलडोजर पहुंचे। उसके बाद 7 और बुलडोजर मंगाए गए। बुधवार को भी सभी 10 बुलडोजर कार्रवाई में जुटे हैं।
बुलडोजर एक्शन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।
धर्मांतरण-विदेशी फंडिंग का आरोप
छांगुर बाबा पर विदेशी फंडिंग का आरोप है। दस साल पहले फेरी करके नग और अंगूठी बेचने वाला बाबा 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मालिक बन गया। इस केस में एटीएस, पुलिस और एसटीएफ सभी एजेंसियां जांच में जुटी हैं।
