बाराबंकी : एक ही भूमि का दो बार बैनामा कर लाखों की ठगी
फतेहपुर, बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ लाखों की ठगी कर ली गई। शातिर ठग ने एक ही जमीन के कई खरीददार तय कर लाखों का चूना लगा दिया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में निकट फतेहपुर फिलिंग सेंटर रामनगर मार्ग निवासी अनुरुद्ध कुमार पुत्र वासुदेव ने वर्ष 2022 में गाटा संख्या 23 की भूमि जयप्रकाश पुत्र विधाप्रसाद निवासी धधौरा तहसील व थाना फतेहपुर से चार लाख रुपये में खरीदी, जिसका इकरारनामा 6 अगस्त 2022 को और बैनामा 1 मई 2024 को पंजीकृत हुआ था। बाद में जब अनुरुद्ध ने भूमि की दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया, तब जानकारी मिली कि वह भूमि पहले से ही बैंक ऑफ इंडिया में 2.5 लाख रुपये के ऋण के एवज में बंधक है।
विपक्षी जयप्रकाश द्वारा ऋण चुकता करने पर अन्य भूमि गाटा संख्या 105 का भी बैनामा 5 सितंबर 2024 को किया गया। इसके पश्चात जयप्रकाश ने तीसरी बार गाटा संख्या 78 भूमि भी 6.90 लाख रुपये में देने का प्रस्ताव रखा, जिसके लिए उसने पहले से चेक द्वारा भुगतान कर दिया था, लेकिन बैनामा पंजीकरण के समय जयप्रकाश मौके से बहाना बनाकर भाग गया। जब उसने संबंधित दस्तावेजों की जांच की, तो उसे ज्ञात हुआ कि जयप्रकाश ने पहले ही गाटा संख्या 23 का एक हिस्सा 10 अप्रैल 2019 को अपने भाई और एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया था, और गाटा संख्या 78 को वर्ष 2017 में अपनी पत्नी सीमा देवी के नाम हिबा (दान) कर दिया। इसके बावजूद भूमि को बाद में दोबारा बेचने का प्रयास किया गया। उसने विपक्षी को 13,77,050 रुपये भूमि के एवज में 1,44,000 रुपये इलाज व अन्य जरूरतों के लिए तथा 47,050 रुपये विपक्षी की पुत्री के खाते में अलग-अलग माध्यमों से भुगतान किया है।
यह भी पढ़ें : चीन बना रहा भारत के लिए वाटर बम, अरुणाचल के CM ने जताई चिंता, कहा- जल्द उठाना होगा जरूरी कदम, नहीं तो...
