Bareilly: 29.40 लाख रुपये लेकर नामी कंपनी ने नहीं दी चीनी, डीजीपी के आदेश पर FIR
बरेली, अमृत विचार। एक चीनी कंपनी ने एक सप्लायर से 29.40 लाख रुपये लेकर चीनी नहीं दी और पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले में डीजीपी के आदेश पर थाना किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के छीपी टोला निवासी शब्बीर अली ने बताया कि उन्होंने नवंबर 2023 को जेएसडब्ल्यू शुगर इंड्रस्ट्रियल कंपनी के मालिक रमेश कुमार के खाते में 45 लाख रुपये चीनी लेने के लिए दिए थे, लेकिन कंपनी ने माल सप्लाई नहीं किया। लगातार टोकने पर 15.60 लाख रुपये वापस किए और बचे रुपये नहीं दिए और मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।
