लखनऊ : छांगुर बाबा को बलरामपुर लेकर जाएगी पुलिस, विदेशी फंडिंग और अवैध धर्मांतरण के जुटाएगी सबूत
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नसरीन की सात दिन कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। अब एटीएस छांगुर बाबा और नसरीन को लेकर बलरामपुर जाएगी। अवैध धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग से जुड़े दस्तावेज जुटाएगी। उधर, बलरामपुर जिला प्रशासन ने मधपुर गांव में नीतू उर्फ नसरीन की आलीशान कोठी ध्वस्त कर दी है। करीब तीन बीघे में बनी इस कोठी में 40 कमरे थे।
बलरामपुर के उतरौला में अवैध धर्मांतरण का बड़ा खुलासा हुआ है। छांगुर बाबा इसका मास्टरमाइंड है। पिछले दिनों ने एटीएस ने बाबा और नसीरन को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था। बाबा के गिरोह पर गरीब-मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है।
छांगुर बाबा का नेटवर्क बलरामपुर के पड़ोस के कई जिलों तक फैला है। मुंबई और दुबई से भी इसके तार जुड़ने की बातें सामने आ रही हैं। एटीएस ने एनआईए कोर्ट में बताया कि छांगुर बाबा अवैध धर्मांतरण कराकर, क्षेत्र का भौगोलिक आधार बदलना चाहता था। लड़कियों की शादी, नौकरी, विधवाओं की मदद का प्रभोलन देकर धर्मांतरण कराया जाता।
धड़ाधड़ खरीद रहे थे जमीनें
छांगुर बाबा का साथी नवीन रोहरा जो दुबई में रहता था। वह दुबई का कारोबार छोड़कर बलरामपुर आ गया और यहां धड़ाधड़ जमीनें खरीदने लग गया। शुरुआती जांच के आधार पर कहा जा रहा है कि उसके खाते में विदेशों से फंडिंग आ रही थी। फंडिंग का पैसा वह अपनी पत्नी नीतू, छांगुर बाबा और उसके बेटे महबूब के खातों में ट्रांसफर करता था।
पुलिस ने छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन, दोनों के मोबाइल जब्त किए हैं। दूसरे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का डाटा जुटाया जा रहा है। जिससे धर्मांतरण और फंडिंग के अहम सबूत मिलने की संभावना जताई जारही है। यूपी पुलिस और एटीएस के साथ अन्य जांच एजेंसियां भी इस केस में सक्रिय हो गई हैं।
नजीर बनेगी कार्रवाई-सीएम
-बलरामपुर जिले में धर्मांतरण का गिरोह चलाने के आरोप में फंसे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संदेश दिया है। सीएम ने अपने एक बयान में कहा कि छांगुर बाबा पर ऐसी कार्रवाई होगी, जो नजीर बनेगी। बहन-बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के साथ रत्ती भर खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मधपुर में तैनात भारी पुलिस फोर्स
मधपुर गांव, जहां छांगुर बाबा की आलीशान कोठी बनी थी। दस बुलडोजरों ने उसे मलबे के ढेर में बदल डाला है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में यहां कार्रवाई चल रही है।
