Guru Purnima 2025 : गुरु चरणों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्रद्धा, सेवा और साधना का संगम बनी गुरु पूर्णिमा
गुरु पूर्णिमा पर कहीं भंडारा तो कहीं लगा स्वास्थ्य शिविर, लोगों ने अपनी-अपनी तरह से गुरुओं को किया नमन
बाराबंकी, अमृत विचार : गुरु के प्रति श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए वैसे तो कितने ही दिन मिल जाएं कम है, लेकिन गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु से आशीर्वाद लेने और गुरु को पूजने की परंपरा है। गुरु को समर्पित इसी तरह के भावों के साथ गुरुवार को जिलेभर में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। जगह जगह भंडारों का आयोजन हुआ, स्कूलों और मंदिरों में पूजन हुआ, साथ ही हर किसी ने अपनी-अपनी तरह से अपने गुरु को नमन किया।
कोटवाधाम क्षेत्र स्थित समर्थ स्वामी जगजीवन साहेब दास की तपोस्थली कोटवाधाम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि स्थल पर माथा टेका। लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, गोंडा और बहराइच कोने कोने से जगजीवन साहेब अनुयायियों ने यहां पहुंच कर अपनी हाजिरी लगाई। राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, एमएलसी अंगद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत और एमएलसी अंगद सिंह सहित तमाम भाजपा नेताओं ने बाबा के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। उसके बाद बड़ी गद्दी के महंत निलेंद्र बख्श दास के आवास पर आयोजित भंडारे का शुभारंभ किया। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में राजकुमार दीक्षित, दुर्गेश दीक्षित, साहेब प्रसाद यादव, नागेंद्र प्रताप सिंह और सरदहा धाम के महंत दीपक दास समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पहुंचे लाखों श्रद्धालु : कोटवाधाम में गुरुवार को दिनभर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। मंदिर परिसर व आसपास ज्यादा भीड़ होने से श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर लंबी लाइन लगानी पड़ी। तब जाकर कहीं बाबा जगजीवन दास के दर्शन मिले। गुरु पूर्णिमा पर हजारों लोगो ने गुरुदीक्षा ग्रहण की। बड़ी गद्दी के महंत उमेद्र दास, नीरज दास, अनूप दास, अवि दास, छोटी गद्दी के महंत विशाल दास सोनी, दास राजेश दास आदि महंतों के यहां पहुंचकर श्रद्धालुओं ने गुरुदीक्षा ली।
यहां भी हुए कार्यक्रम : कुंतेश्वर महादेव मंदिर किंन्तूर में भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दुल्हादेपुर कुटी पर बाबा बलराम दास के द्वारा आयोजित पूजा पाठ एवं विशाल भण्डारा कार्यक्रम में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कुटी पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा बलराम दास से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा त्रिवेदीगंज में सतनामी संप्रदाय के चौथा पावा पूरे देवीदास में भक्तों ने माथा टेक कर गुरु का आशीर्वाद लिया। महंत नान्ह बच्चा साहब ने सैकड़ों भक्तों को धागाबंदी कर गुरुमंत्र दिया। वहींं बाबा जयगुरुदेव संगत ने भी गुरु की पूजा-अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया। रामसनेहीघाट नगर पंचायत स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री महामंत्र का अखंड जप एवं सात कुंडीय गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालीं।
महादेवा धाम में हुआ भंडारा : गुरु पूर्णिमा के पवन अवसर पर लोधेश्वर महादेवा के मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी द्वारा आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर गुरुवार को लोधेश्वर महादेवा में मठ रिसीवर द्वारा मन्दिर परिसर में भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ महदेवा मंदिर में पूजन दर्शन करने आए। भारी संख्या में बच्चे, पुरुष और महिला शिव भक्तों ने पूड़ी सब्जी बूंदी प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह कस्बा स्थित गायत्री मंदिर पर चल रहा पंच कुण्डीय महायज्ञ व दीप यज्ञ के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
हनुमंत कुटिया पर हुआ भंडारा : ब्रह्मलीन बाबा प्रेमदास महराज की हनुमंत कुटिया पर गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महंत 1008 बाबा लालता दास महाराज का पूजन अर्चन करने उनके शिष्य बड़ी संख्या में उमड़े। इस दौरान कुटिया पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा बाबा टीकाराम धाम सहित क्षेत्र के कई अन्य स्थानों पर भी गुरु पूर्णिमा पर धूम रही।
गुरु जन से लिया आशीर्वाद : गुरु पूर्णिमा के पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य ने नगर मंडल स्थित गुरूद्वारे पहुंचकर गुरु जन (ज्ञानी जी) को अंग वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में अरदास भी की। इस दौरान उनके साथ सरदार चरनजीत सिंह, नगर अध्यक्ष सूरज सिंह और व्यापारी नेता रविनन खजांची समेत अन्य लोग उपस्तिथ रहे।
लगाया स्वास्थ्य शिविर : श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में गुरू पूर्णिमा उत्सव बहुत ही उल्लास पूर्वक मनया गया। स्वामी विवेकानन्द पॉली क्लीनिक आर्युविज्ञान संस्थान लखनऊ के डॉक्टरों ने हजारों लोगो को निःशुल्क ओपीडी कर दवायें वितरीत कीं। रोग हरण श्री हनुमान मन्दिर के महंत भगवान दास ने गुरू महिमा पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें:- Sawan 2025 : भगवान शिव ही नहीं रामजी की भी होती है पूजा..बरतें ये सावधानियां इस तरह से भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
