Hardoi News: भाई बने काल, जमीनी विवाद में भाला घोंपकर की युवक हत्या, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर आई है। यहां जमीनी विवाद में एक युवक की भला घोंपकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात मंदिर से प्रसाद चढ़ाकर लौट रहे 40 वर्षीय नरेंद्र को उनके चचेरे भाइयों ने भाले से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद  इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। 

मामला जिले में सांडी थाना क्षेत्र के लाहौरी पुरवा का है। यहां के रहने वाले नरेंद्र पक्षी विहार के पास स्थित एक देवस्थान पर प्रसाद चढ़ाने गए थे। रात में वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके चचेरे भाई अंकित और शिशुपाल ने उन्हें रास्ते में रोका। दोनों नरेंद्र को पीटते हुए अपने घर ले गए और वहां भाले से वार कर उनकी हत्या कर दी।

घटना को लेकर क्या बोले सीओ

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश और थाना प्रभारी राकेश यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की भतीजी शिखा ने बताया कि उनके चाचा अविवाहित थे। उन्होंने आरोप लगाया कि चचेरे भाइयों ने जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या की है। क्षेत्राधिकारी बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भाले से हत्या की पुष्टि हुई है। गोली मारने के आरोप की भी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। फिलहाल वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

संबंधित समाचार