KBC फैंस के लिए खुशखबरी!  जानें कब, कहां और कितने बजे स्टार्ट होगा शो का नया सीजन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का होस्ट किया जाने वाला क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' 11 अगस्त को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर शुरू होगा।' कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) भारत के सबसे प्रतिष्ठित टेलीविजन गेम शो में से एक है। वर्ष 2000 में इसका प्रीमियर हुआ था, जिसमें ज्ञान और मनोरंजन का मिश्रण था। केबीसी एक बार फिर अपने नए सीज़न के साथ भव्य वापसी के लिए तैयार है। 

शो की टैगलाइन 'अकल के साथ अकड़' 

अमिताभ बच्चन एक बार फिर केबीसी को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। केबीसी सीजन 17, 11 अगस्त को प्रीमियर के लिए तैयार है। इस बार शो की टैगलाइन अकल के साथ अकड़ है, जिसे शो के नए प्रोमो में भी दर्शाया गया है। सोनी टीवी ऑफिशियल के इंस्टाग्राम पेज पर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक प्रोमो शेयर किया गया। जिसमें एक अमीर आदमी एक गरीब आदमी का मजाक बनता है। अपने कारपेट से पैर हटाने के लिए कहता है। 

शो का प्रोमो है काफी मजेदार 

इस पर वह आदमी जानकारी देता है कि यह कारपेट ऐसे मटीरियल का बना है, जो गंदा नहीं होता है। इसके बाद वह कहता है, ‘हमारे भदौयी में भी कारपेट बनते हैं, आपको भेजते हैं और उस आदमी के हाथ में कुछ पैसे रख देता है।’ फिर एंट्री होती है, अमिताभ बच्चन की, वह कहते हैं, ‘अक्ल है तो अकड़ है।’ आगे प्रोमो में अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के टेलीकास्ट होने की तारीख बताते हैं। यह बात वह विजय दीनानाथ चौहान के अंदाज में कहते हैं। 

ये भी पढ़े : 'कालीधर लापता' को मिले पॉजिटिव रिस्पांस से emotional हुए अभिषेक, बोले-मेरा झुकाव हमेशा से ऐसी कहानियों की ओर


संबंधित समाचार