अमरोहा : कॉटनवेस्ट कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
अमरोहा, अमृत विचार। कॉटनवेस्ट कारखाने में गुरुवार को अचानक आग लग गई। इससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग बुझाई।
शहर के मोहल्ला इस्लामनगर में गुरुवार दोपहर एक कॉटन गोदाम में आग लग गई। गोदाम के मालिक हाजी तहसीन को इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। कॉटन गोदाम में भीषण आग लगी देख तमाम लोग मौके की ओर दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटे तेज थीं। जानकारी मिलने पर सीओ शक्ति सिंह मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : सांड़ की टक्कर से बाइक सवार किसान की गई जान
