मनकापुर पहुंचे CM योगी: पूर्व सांसद राजा आनंद सिंह को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को बंधाया ढाढ़स

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के पिता व पूर्व कृषि मंत्री कुंवर आनंद सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मनकापुर कोट पहुंचे और दिवंगत राजा आनंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राजा भैया व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और सभी का कुशल क्षेम जाना। सीएम योगी करीब 40 मिनट तक मनकापुर कोट में रहे। इसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Savan  (10)

मनकापुर रियासत के राजा कुंवर आनंद सिंह का 7 जुलाई को निधन हो गया था। सियासत में यूपी टाइगर के नाम से पहचान बनाने वाले राजा आनंद सिंह की गिनती जिले के सबसे कद्दावर नेताओं में होती थी। वह कांग्रेस पार्टी से चार बार सांसद रहे। तीन बार वह प्रदेश की विधानसभा पहुंचे और सपा सरकार में कृषि मंत्री भी रहे। जिले की राजनीति में वह प्रभावशाली चेहरा माने जाते थे। उनके निधन पर जिले सहित पूरे अवध क्षेत्र में शोक की लहर है और शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। 

Savan  (13)

शुक्रवार को सीएम योगी राजकीय हेलीकॉप्टर से मनकापुर के आर पी इंटर कालेज में बने हेलीपैड पर उतरे और कार से मनकापुर कोट पहुंचे। वहां उन्होने कुंवर आनंद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों को याद किया। सीएम ने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात कर राजा आनंद सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हे सांत्वना दी। 

Savan  (12)

सीएम योगी करीब 40 मिनट तक मनकापुर कोट में रहे। इसके बाद वह सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा समेत अन्य कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

मीडिया से दूर रहे सीएम 

मनकापुर पहुंचे सीएम योगी मीडिया से दूर रहे। उन्होंने किसी भी प्रकार की मीडिया बातचीत से परहेज किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 11:45 बजे मनकापुर स्थित आरपी इंटर कॉलेज मैदान में उतरा। वहां से वह सीधे मनकापुर कोट पहुंचे और शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात की। 

Savan  (11)

मुख्यमंत्री की उपस्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह निजी और संवेदनात्मक रहा, जिसमें उन्होंने राजपरिवार के प्रति अपनी आत्मीयता और संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री के साथ कोई राजनीतिक वक्तव्य या जनसंपर्क नहीं किया गया, जिससे साफ झलकता है कि यह यात्रा केवल शोक संवेदना व्यक्त करने तक सीमित रही।

ये भी पढ़े : गोंडा: संदिग्ध हालत में मिला RSS के खंड बौद्धिक प्रमुख का शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार