देहरादून में बड़ी मात्रा में 125 किलो डायनामाइट बरामद, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जनपद में पुलिस की सतर्कता से शुक्रवार सुबह बड़ी मात्रा में विस्फोटक (डायनामाइट) सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि पंचायत चुनावों के दृष्टिगत, की जा रही सघन चेकिंग के दौरान, सीमांत थाना क्षेत्र त्यूणी पुलिस ने गुरुवार देर रात्रि एक वाहन ऑल्टो कार संख्या एचपी 09C 9788 को चैक किया गया।
वाहन में पांच पेटी डायनामाइट कुल वजन 125 कि0ग्राम बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि वाहन सवार व्यक्तियों से उक्त विस्फोटक पदार्थ को परिवहन करने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो वे दिखा नहीं पाए। जिस पर अवैध विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी पर थाना त्यूनी पर मुकदमा संख्या 19/2025, धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम रिंकू, रोहित, सुनील, पंजीकृत किया गया।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हिमाचल प्रदेश के रिंकू (37) पुत्र पानू राम, ग्राम बलंग, थाना ठियोग, शिमला, रोहित (19) पुत्र बिशन सिंह, ग्राम रोणाहाट, थाना सिलाई, जनपद सिरमौर और सुनील (38) केवल राम, ग्राम सैडोली, थाना कोटखाई, जनपद शिमला, आयु 38 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से पांच पेटी विस्फोटक पदार्थ (डायनामाइट), वजन लगभग 125 किलोग्राम, दो डब्बे टोपी (डेटोनेटर), एक रोल लाल रंग की तार और एक बंडल आसमानी रंग की बत्ती बरामद हुई है।
ये भी पढ़े : काशीपुर में बड़ा हादसा: सूर्य फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत, 10 घायलों का इलाज जारी
