Bareilly: श्रावण मास...तीन सुपर जोन में जिले को बांटा, खुराफातियों पर नजर
एसएसपी ने कैंप कार्यालय पर बैठक कर अफसरों को दिए निर्देश
बरेली, अमृत विचार। श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें जिले को तीन सुपर जोन में बांटते हुए खुराफातियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि कांवड़ियों के जत्थे के साथ पुलिस बल रहेगा।
कांवड़ियों की तरफ से कहीं पर रेलवे लाइन असुरक्षित तरीके से क्रास करने की संभावना हो तो उसे भी चिह्नित करें। ऐसे स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाए। सुरक्षा के मद्देनजर जिले को तीन सुपर जोन में विभाजित किया गया है, जिसमें सुपर जोनल ऑफिसर एडिशनल एसपी, जोनल ऑफिसर सीओ, 28 सेक्टर में थाना प्रभारी, 166 सब सेक्टर में चौकी प्रभारी शामिल हैं। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को नाथ परिक्रमा के कार्यक्रम के तहत रूट पर व्यवस्थित यातायात के लिए एक निरीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कांवड़ यात्रा के प्रमुख रूट पर पुलिस चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं।
कावड़ यात्रा के मार्ग में जहां कहीं भी डिवाइडर में कट बने हुए हैं, उनको बंद कराया गया है। साथ ही वहां पर पुलिस तैनात की गई है। कांवड़ रूट पर ग्रामीण क्षेत्र में जहां सड़कों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं है, वहां पर प्रकाश की व्यवस्था संबंधित विभाग से समन्वय कर व्यवस्था कराई जा रही है। कांवड़ यात्रा के मार्ग में जहां पर अभी कैमरों की आवश्यकता है, उन सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं।अंतरजनपदीय सीमाओं पर संवेदनशील स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई जा रही हैं। कांवड़ रूट पर पुलिस सहायता के लिए पुलिस इन्फोलाइन नंबर (0581-2990445, 2990446, 2990447, 2990448, 2990449, 2990450) उपयुक्त स्थानों पर अंकित कराए जा रहे हैं। यात्रा के रूट पर मीट की दुकानें, होटल, ढाबों को बंद कराया गया है।
