रामपुर: फैक्ट्री में काम करके लौट रहे साइकिल सवार की सड़क हादसे में मौत
रामपुर,अमृत विचार। सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिलासपुर के मोहल्ला फाजिलपुर निवासी 50 वर्षीय रवि कुमार गुप्ता प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते थे। वह शुक्रवार रात नौ बजे साइकिल से सामान लेने के बाद घर को जा रहे थे कि रास्ते में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
