मनकापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, स्व राजा आनंद सिंह को दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मनकापुर,अमृत विचार: मनकापुर रियासत के राजा कुंवर आनंद सिंह के निधन पर शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी है। सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बाद प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को मनकापुर कोट पहुंचे और दिवंगत महराज को श्रद्धांजलि दी। उन्होने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह व उनके परिजनों से मुकालात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। 

PM SHri   (44)

चार बार सांसद, विधायक व प्रदेश के कृषि मंत्री रहे मनकापुर के राजा कुंवर आनंद सिंह का 7 जुलाई को निधन हो गया था। बेटे कीर्तिवर्धन सिंह जो वर्तमान में जिले के सांसद तथा केंद्र सरकार में राज्यमंत्री है ने उन्हे मुखाग्नि दी है। राजनीति मे यूपी टाइगर के नाम से विख्यात रहे स्व आनंद सिंह के निधन से जिले भर में शोक की लहर है। उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिदिन कोई न कोई वीवीआईपी मनकापुर पहुंच रहा है। 

शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राजकीय हैलीकॉप्टर से मनकापुर के आरपी इंटर कालेज में उतरे।‌ यहां से वह मनकापुर कोट पहुंचे और दिवंगत महराज को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे याद किया। डिप्टी सीएम ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह व उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और महराज के निधन पर शोक प्रकट किया। 

इस दौरान उनके साथ तरबगंज विधायक प्रेम नारायन पांडेय, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख जगदेव चौधरी,नगर पंचायत चेयरमैन दुर्गेश सोनी, भाजपा जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी व तुलसीदास राय चंदानी समेत पार्टी पदाधिकारी, कार्यकता व आमजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : मनकापुर पहुंचे CM योगी: पूर्व सांसद राजा आनंद सिंह को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को बंधाया ढाढ़स

 

 

संबंधित समाचार