Wimbledon 2025: ग्रेट ब्रिटेन के कैश और ग्लासपूल ने विंबलडन युगल खिताब जीतकर रचा इतिहास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लंदन। जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल ने 89 वर्षों में विंबलडन में पुरुष युगल खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश जोड़ी बनकर इतिहास रच दिया। इस जोड़ी ने आज ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाटा और डचमैन डेविड पेल की गैर-वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 7-6 (7-3) से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। 

28 वर्षीय कैश और 31 वर्षीय ग्लासपूल 1960 में माइक डेविस और बॉबी विल्सन के बाद फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश जोड़ी बन चुकी थीं। लेकिन बीबीसी की एक खबर के अनुसार, 1936 में विंबलडन में पैट ह्यूजेस और रेमंड टकी के बाद यह पहली बार है जब दो ब्रिटिश खिलाड़ी किसी ग्रैंड स्लैम में पुरुष युगल चैंपियन बने हैं।

ग्लासपूल ने एक रोमांचक मैच के बाद कहा,"जब आप ऐसा कहते हैं तो यह अविश्वसनीय लगता है। मैंने इसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचा था। हम इस दिन को ज़िंदगी भर नहीं भूलेंगे।" कैश ने आगे कहा, "इस साल हमारे दो लक्ष्य थे - एक ट्यूरिन (एटीपी फ़ाइनल) में जगह बनाना और दूसरा एक ग्रैंड स्लैम जीतना।यहां ऐसा करना, इससे ज्यादा मायने नहीं रखता।" 

शुरुआत में जब कैश ने एक अविश्वसनीय ओवरहेड स्मैश लगाकर जीत सुनिश्चित की, तो दोनों ने अपने कोचिंग बॉक्स की ओर मुड़कर हवा में मुट्ठियाँ उठाईं, लेकिन फिर दोनों ने मुस्कुराते हुए कोर्ट में अपनी ट्रॉफियां लहराईं। पिछले महीने क्वींस और ईस्टबोर्न में मिली सफलता के बाद, उन्होंने सीज़न का तीसरा ग्रास-कोर्ट खिताब जीतने का जश्न मनाया।  

संबंधित समाचार