आवास विकास के खाली भूखंडों को बना दिया कूड़ा घर, इधर-उधर डाल रहे कूड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ,अमृत विचार : नगर निगम के जोन 2, 5 व जोन-8 में सफाई और कूड़ा प्रबंधन में लायन इनवायरो सिक्योरिटी कंपनी लापरवाही बरत रही है। जोन-8 की वृंदावन योजना कालोनी में स्थिति ज्यादा खराब है। यहां सफाईकर्मी घरों से नियमित कूड़ा लेने नहीं आते हैं। हफ्ते में एक या दो बार आते भी हैं तो घरों से कूड़ा आवास विकास के खाली भूखंडों में डाल देते हैं। कूड़ा शिवरी प्लांट ले जाने से बचने के लिए सफाईकर्मियों और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियाें ने सेक्टर-9 स्थित आवास विकास के खाली भूखंडों को डम्पिंग यार्ड बना दिया है। मुख्य मार्गों की सफाई से लेकर डोर-टू-डोर कलेक्शन करने वाली गाड़ियां भी कूड़ा कालोनी में इधर-उधर फेंक गंदगी फैला रही हैं।

सेक्टर 8 में पड़ाव घर के बाहर लगा कूड़े का ढ़ेर

सेक्टर-8 में बने नगर निगम के पड़ाव घर के बाहर तक गंदगी का ढ़ेर लगा रहता है। इस पड़ाव घर के आस-पास शुक्रवार और सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इस बाजार में हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं। लॉयन इनवायरो की लापरवाही से पड़ाव घरों से तक कूड़ा नहीं उठ रहा है। लोग गंदगी और बदबू के बीच बाजार में खरीदारी करने को मजबूर हैं। इससे बीमारी फैलने का खतरा है।

खाली भूखंडों में कूड़ा डालने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नोटिस देने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। पड़ाव घर से कूड़ा समय से उठे इसके लिए निर्देशित किया जाएगा।

अजीत राय, जोनल अधिकारी नगर निगम जोन 8

यह भी पढ़ेः Kota Srinivasa Rao: 83 वर्ष की उम्र में कोटा श्रीनिवास राव का हुआ निधन, साउथ के दिग्गज एक्टर में से एक 

संबंधित समाचार