सीएएल चुनाव: कौन जायेगा चुना, और किसका गिरेगा विकेट
सात साल बाद चुनी जानी है सीएएल कार्यकारिणी की नई टीम
लखनऊ, अमृत विचार। करीब सात वर्षों के बाद क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। ऐसे में एसोसिएशन के महत्वपूर्ण पदों के लिए कई दिग्गजों ने अपनी दावेदारी पेश की है। देखना यह है कि 26 जुलाई को होने वाले चुनाव में पुराने दिग्गजों में किसका विकेट गिरता है और कौन से महत्वपूर्ण पद पर किसी नये की ताजपोशी होगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार एसोसिएशन के चुनाव तीन साल के बाद होने चाहिए, लेकिन कोरोना संक्रमण काल और क्लबों की सहमति के बाद इसे बढ़ाया जाता रहा।
अब 26 जुलाई को चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही एसोसिएशन के सचिव पद के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए कई दिग्गज मैदान में उतरने को बेताब हैं। 23 जुलाई को नामंकन वापसी के बाद तस्वीर साफ होगी कि किस पद के लिए कितने दावेदार मैदान में बचे हैं। मार्च वर्ष 2018 को सीएएल की कार्यकारिणी अंतिम बार घोषित की गई थी।
एसोसिएशन के महासचिव केएम खान ने बताया कि सीएएल की नई कार्यकारणी के गठन को चुनाव होने हैं। इसकी तारीख घोषित कर दी गई है। 15 जुलाई से चुनाव की तैयारियां शुरू हो जायेंगी। एसोसिएशन से जुड़े लोग विभन्न पदों के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा शहर भर के क्रिकेट क्लबों की आपसी सहमति बन जाती है तो सर्वसम्मति से बिना चुनाव के भी नई कार्यकारिणी घोषित की जा सकती है। तकरीबन 38 वर्षों से महासचिव के पद संभालने वाले केएम खान ने कहा कि 26 जुलाई को होने वाले चुनाव में मैं महासचिव पद के लिए उतरने को तैयार हूं। स्पोर्ट्स कोड हमारी एसोसिएशन पर लागू नहीं होता है।
यह भी पढ़ेः हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर पवन सिंह की दो टूक, कहा- मर जाऊंगा लेकिन मराठी नहीं बोलूंगा
