वीडियो वायरल...DJ पर हथियारों संग डांस और फायरिंग, सड़क पर भी खूब हुई मारपीट
पूरनपुर, अमृत विचार। दावत में डीजे पर असलहा लहराते हुए डांस, फायरिंग और फिर सड़क पर मारपीट करते हुए के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। मामला बीते दिनों एक होटल में हुई बर्थडे पार्टी के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद से जुड़ा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो खलबली मच गई है। दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वीडियो में कोई असलहा लेकर डांस तो कोई फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। फायरिंग में इस्तेमाल असलहा अवैध होने की बात भी कही जा रही है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर रविवार को एक-एक कर कई वीडियो तेजी से वायरल हो गए। इसमें डीजे पर डांस करते वक्त हाथ में असलहा लहराते तो किसी में युवक असलहा से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही होटल के बाहर भी झगड़ा करते हुए युवाओं की भीड़ दिख रही है। इन वीडियो को वायरल करते वक्त अवैध असलहा से फायरिंग करने की बात भी कही गई है। वीडियो पूरनपुर के एक होटल में बीते दिनों एक बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग के मामले से जोड़कर बताए गए हैं।
बता दें कि 29 जून को कोतवाली रोड पर स्थित एक होटल में बर्थडे कार्यक्रम हुआ था। दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। इस मामले में राज पांडे पुत्र सुभाष चंद्र पांडेय निवासी मोहल्ला साहूकारा प्रसाद टॉकीज की तहरीर पर निलेश पांडे, नितेश पांडे और विनेश पांडे पर मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चुकी है। रविवार को सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए के समेत अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसमें कुछ लोग डीजे पर असलहा लहराते हुए डांस करते हुए भी दिख रहे हैं।
इसके अलावा होटल के नीचे सड़क पर दोनों पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। वीडियो के वायरल होने के बाद खलबली मची गई है। पुलिस के संज्ञान में भी मामला पहुंचा है, जिसके बाद फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है। तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
होटल मैनेजर को भी पुलिस ने जांच के लिए बुलाया है। बताते हैं कि वायरल वीडियो अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने के बाद कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। कोतवाल पूरनपुर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि फायरिंग करते हुए का वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
