रामपुर: बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, सुबह से लगी लंबी कतारें
रामपुर,अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार को तड़के से ही शिवालय बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ पर जल और दूध अर्पित किया, बेलपत्र-धतूरा आदि चढ़ाकर पूजा की।
कांवड़ियों ने जल जाकर भमरौआ, पंजाबनगर और रठौंड़ा मंदिर में जाकर भगवान शंकर को जल चढ़ाया। चारों ओर बम-बम भोले के जयकारें गूंज रहे। सात बजे से भक्तों का मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गया। लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
उसके बाद मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। वहीं जिले भर में अलग अलग मंदिरों में शिव भक्तों ने जल चढ़ाया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा। दोपहर तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही।
