मुरादाबाद : पिता-पुत्र की सड़क दुघर्टना में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने मारी बाइक को टक्कर
डिलारी/भोजपुर अमृत विचार। पुलिस चौकी जलालपुर के पास अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।
रविवार सुबह 11:00 बजे थाना भोजपुर के गांव रूस्तमपुर तिगरी उर्फ भोपुर निवासी चंद्रपाल, पत्नी सविता, पुत्र विशेष के साथ बाइक से रिश्तेदारी में ठाकुरद्वारा जा रहे थे। तभी मुरादाबाद काशीपुर हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। चंद्रपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सविता और विशेष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर थाना डिलारी पुलिस ने शको कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घायलों को जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कर दिया। उपचार के दौरान बेटे विशेष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पिता पुत्र के शवों को पीएम के लिए मोर्चरी पर रखा गया है। दुर्घटना के बाद कार चालक ने पुलिस चौकी में सरेंडर कर दिया। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गांव वालों की आंखें नम हो गई।
भोजपुर, अमृत विचार: रविवार को मृतक चंद्र पाल सिंह अपनी पत्नी सावित्री एवं बेटे के साथ बाइक से अपनी ससुराल जसपुर की दिशा को जा रहा था। हाइवे पर जलालपुर पुलिस चौकी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे कार चालक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। मां बेटे को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए।
ये भी पढ़ें - कांवड़ यात्रा: सावन तक रोडवेज बसों में अतिरिक्त किराया देने को रहें तैयार...दिल्ली समेत चार रूटों पर भार
