लखीमपुर खीरी:  शिष्या से रेप का मामला गरमाया...आरोपी महंत को हटाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

निघासन, अमृत विचार। तिकुनिया में अमृत रस पान देने के बहाने शिष्या के साथ मंदिर के महंत पर दुष्कर्म के लगे आरोपों पर मामला गरमा गया है। रविवार देर शाम बड़ी संख्या में व्यापारी और कस्बे के लोग मंदिर पहुंचे। जहां महंत के पक्ष में आए साधुओं से उनकी नोकझोक हुई। उसके बाद बाबा को हटाने की मांग जोर पकड़ गई। हालांकि साधुओं ने महंत को हटाने से इंकार किया है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तिकुनिया में देवी मंदिर के महंत बृजेश गिरि महराज नागा बाबा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाती थी। उसे देखकर महंत की नीयत खराब हो गई। महंत ने उसे गुमराह कर दीक्षा देकर अपनी शिष्या बना लिया और उसे अपने साथ आश्रम पर रखने लगा। आरोप है कि 7 दिसंबर 2024 की रात लगभग 9 बजे आरोपी महंत बृजेश गिरि महराज नागा बाबा ने उसे अपनी सेवा व अपने शरीर में तेल मालिश करवाने के लिए कुटिया में बुलाया और अपने शरीर पर तेल मालिश करवाई।

अमृत रस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसका मोबाइल में आरोपी ने वीडियो भी बनाया। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने और उसके पति को जान से मरवा देने की धमकी दी। महिला बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इधर, मामले का खुलासा होने के बाद कस्बे के व्यापारियों और तमाम लोगों में रोष व्याप्त हो गया। रविवार की देर शाम तमाम व्यापारी और कस्बे के लोग मंदिर पहुंचे और वहां पर जमकर बवाल हुआ। उधर, बाबा के बुलाने पर उनके समर्थन में बनारस से साधुओं ने व्यापारियों से बाबा को हटाने के से साफ मना कर दिया। इस पर व्यापारियों और साधुओं के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक हुई।

बाबा के काजू-बादाम खा रही पुलिस
दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि बाबा के रुपयों के दम पर उसे पुलिस से न्याय नहीं मिला है। कई बार तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी। पुलिस आजकल कर उसे दौड़ाती रही है। थकहार कर मजबूरी में उसे रिपोर्ट लिखाने के लिए कोर्ट जाना पड़ा है। उधर, पुलिस बाबा के काजू बादाम खा रही है।

संबंधित समाचार