बाराबंकी: संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सफदरगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम सैदनपुर मे एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में  फंदे से लटकता मिला। उधर विवाहिता के मायका पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ग्राम सैदनपुर निवासी मो. आरिफ की पत्नी कहकशां उर्फ़ हिना का शव कमरे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई मो. शकील पुत्र अब्दुल बारी निवासी एकतानगर मजरे मोहिबुल्लापुर थाना मडियांव लखनऊ ने बताया कि वर्ष 2024 में कहकशां उर्फ़ हिना की शादी ग्राम सैदनपुर निवासी मो.  आरिफ पुत्र सैय्यद अली के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति मो. आरिफ, सास मुन्नी, ससुर सैय्यद अली दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को परेशान करने लगे। कई बार कहकशां के शिकायत करने पर उन लोगों ने समझा बुझाकर ससुराल भेज दिया। 

सोमवार को जब घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचने से पता चला कि दहेज को लेकर हिना के पति मो. आरिफ, सास मुन्नी, ससुर सैय्यद अली, देवर साजिद अली, साहिल, मुन्ना एव चचेरे ससुर उस्मान सुभान पुत्र अकबर अली ने मारकर लटका दिया है। थानाध्यक्ष अमरनाथ चौरसिया ने बताया कि मौक़े से फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: विद्यालय निर्माण में देरी पर यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन के इंजीनियर को नोटिस

संबंधित समाचार