शाहजहांपुर: बाप ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर बेटे को उतारा मौत के घाट
तिलहर, अमृत विचार। मोहल्ला निजामगंज में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने मामला सामने आया। जहां एक पिता ने अपने बेटे को लाइसेंसी दोनाली बंदूक से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एएसपी भंवरे दीक्षा, सीओ ज्योति यादव और कोतवाल राकेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी पिता को बंदूक सहित हिरासत में ले लिया है।
निजामगंज निवासी रिटायर्ड चीनी मिल कर्मी ओमकार गंगवार के 32 वर्षीय बेटे हर्षवर्धन गंगवार उर्फ चिंटू को सोमवार रात लगभग 8 बजे गोली मारी गई। गोली लगने के बाद हर्षवर्धन दरवाजे के बाहर सड़क पर गिर गया और उसने वहीं दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही आनन-फानन में शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर में हुई इस हत्या से मोहल्ले में दहशत फैल गई। फॉरेंसिक फील्ड यूनिट ने भी मुआयना किया।
मोहल्ले वालों ने बताया कि मृतक हर्षवर्धन पिछले कई दिनों से घर में काफी उत्पात मचा रहा था। सोमवार देर शाम उसने बेलचा लेकर पिता ओमकार गंगवार पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए पिता ओमकार ने लाइसेंसी बंदूक चला दी, जिसकी गोली हर्षवर्धन के सीने में जा धंसी। पुलिस ने ओमकार गंगवार को उनकी बंदूक सहित हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
