बदायूं: बढ़ेगी प्याज की खेती, उद्यान विभाग नि शुल्क देगा बीज
बदायूं, अमृत विचार। प्याज की फसल को बढ़ावा दिए जाने के लिए उद्यान विभाग किसानों में निशुल्क बीज का वितरण करेगा । उद्यान विभाग को 55 हेक्टेयर में प्याज की फसल कराने के लिए लक्ष्य मिला है। किसानों को प्याज का बीज उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने शासन में मांग पत्र भेजा गया है। सप्ताह भर में बीज आने पर वितरण कराया जाएगा। बीज वितरण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा।
बाजार में प्याज के दाम धीरे धीरे ऊपर उठ रहे हैं। निशुल्क प्याज बीज वितरण से लोगों को राहत मिल सकती है। फिलहाल इसके लिए एक मौसम का इंतजार करना होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्यास का बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को विभाग में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद पहले पाओ पहले पाओ के आधार पर प्याज का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। प्याज की खेती करने वाले किसानों को एक हेक्टेयर पर 12 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। उद्यान अधिकारी के मुताबिक किसानों को खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व फोटो के साथ आवेदन करना होगा।
अनुदान पर मिलेगा बीज
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत प्याज की खेती के तहत किसानों को अनुदान पर प्यास का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए किसानों को उद्यान विभाग में पंजीकरण कराने के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 55 हेक्टेयर भूमि पर प्याज की खेती कराने का लक्ष्य मिला है। किसान को एक हेक्टेयर भूमि पर खेती के लिए बीज लेने पर 12 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को विभाग में पंजीकरण कराने के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मांग पत्र भेजा है। बीज उपलब्ध होने पर वितरण किया जाएगा।
