नोएडा: फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 12 ठग गिरफ्तार, पकड़ा गया सरगना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नोएडा (उत्तर प्रदेश)। नोएडा पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को साझा की। 

छापेमारी में बरामद हुआ सामान 

पुलिस उपायुक्त (नोएडा जोन) यमुना प्रसाद ने बताया कि छापेमारी के दौरान 10 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 9 हेडफोन, 9 लैपटॉप चार्जर, एक इंटरनेट राउटर और अन्य उपकरण जब्त किए गए। यह कार्रवाई मंगलवार रात को एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ‘जेपी कॉसमॉस बिल्डिंग’ की 17वीं मंजिल पर की। 

गिरोह का सरगना 10वीं पास

पुलिस ने गिरोह के सरगना की पहचान मुंबई के मुस्तफा शेख के रूप में की, जो केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ा है। इसके अलावा चिनेवे, दिनेश पांडेय, सोहिल अजमिल, उमर सम्सी, कल्पेश शर्मा, आफताब कुरैशी, विडोव, राम सेवक, सत्यनारायण मंडल, थिजनो लुटो और निबूले अकामी को भी गिरफ्तार किया गया। 

ठगी का तरीका

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह गिरोह गूगल ऐप के जरिए अमेरिकी नागरिकों का डेटा खरीदता था। इसके बाद उन्हें ‘गिफ्ट वाउचर’ के लालच में ऋण के नाम पर ईमेल भेजे जाते थे। जब कोई व्यक्ति जवाब देता, तो उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 300 डॉलर वसूले जाते। ठगी की रकम भारतीय मुद्रा में तब्दील होने तक आरोपी पीड़ितों के संपर्क में रहते। 

150 अमेरिकी नागरिक ठगी का शिकार 

पुलिस का दावा है कि इस गिरोह ने अब तक लगभग 150 अमेरिकी नागरिकों को ठगा है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

यह भी पढ़ेः SCO Summit: एस जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाई लताड़ा, चीन को दी कड़ी चेतावनी

संबंधित समाचार