अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती ने प्रमुख सचिव पर्यटन से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखनऊ, अमृत विचार। फिल्म अभिनेता मुकेश जे भारती और निर्माता मंजू भारती इन दिनों लखनऊ में हैं। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम से मुलाकात की।

अभिनेता मुकेश जे भारती ने बताया कि बैठक के दौरान भारतीय कला, लोक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत के महत्व पर प्रमुख सचिव के साथ प्रेरक संवाद हुआ। सिनेमा के जरिए यूपी की सांस्कृतिक धरोहर को लोगों तक पहुंचाने के बारे में चर्चा हुई। वहीं राज्य की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान का परिचय देने वाली कॉफी टेबल बुक 'उत्तर प्रदेश' प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम मुकेश जे भारती व मंजू भारती भेंट की। अभिनेता मुकेश जे भारती ने कहा ही आज की युवा पीड़ी को भारतीय संस्कृति से सहज अवगत करने के लिये सिनेमा एक मजबूत माध्यम है। 

निर्माता मंजू भारती ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी सबसे बड़ी ताकत है। मंजू भारती ने प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम को अपनी आने वाली पांच फिल्मों से अवगत कराया जिनकी शूटिंग बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में की जानी है। खास बात ये कि मंजू भारती ने बताई की उनकी आगामी फिल्म जो बरेली में शूट होने जा रही है उसका बरेली का झुमका गीत पर्यटन को और बढ़ाने काम करेगा। प्रमुख सचिव ने ने मुकेश जे भारती का व मंजू भारती को लखनऊ आने पर शुभकामनाएं देते हुए बेहत भविष्य के लिए कामना की ।

संबंधित समाचार