लखनऊ : एक लाख भक्तों ने किए बुद्धेश्वर महादेव के दर्शन, सावन के पहले बुधवार को उमड़ी भीड़
काकोरी, अमृत विचार । सावन के पहले बुधवार को बुद्धेश्वर महादेव के दर्शन और पूजन के लिए हजारों भक्त पहुंचे। मंगलवार रात 12 बजे से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बुधवार शाम तक भक्त पहुंचते रहे। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगा दी थी। दर्शन और पूजन के बाद बड़ी संख्या में भक्तों में मंदिर परिसर में लगे मेले में खरीदारी की।माना जाता है कि बुधवार को बुद्धेश्वर महादेव के दर्शन और पूजन करने से मनोकामना पूर्ण होती हैं।
इससे प्रत्येक बुधवार को दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। सावन के पहले बुधवार पर मंदिर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की थीं। रात 12 बजे दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए। बाबा का फूलों, मिष्ठान और विभिन्न प्रकार के फलों से श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद महाआरती की गई। इसके बाद कुछ देर के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। रात 2 बजे पुन: कपाट खोलते ही पूरा मंदिर परिसर बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर मेला कमेटी के सदस्य राजेश शुक्ला, तारा चन्द्र रावत, राम शंकर राजपूत, सूर्यकान्त गुड्डु, पिंटू गुप्ता ने बताया कि हर बार लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते थे। इस बार लगभग एक लाख भक्तों ने दर्शन किए। बुद्धेश्वर विकास महासभा के अध्यक्ष राजेश शुक्ला का आरोप है कि उप जिलाधिकारी सदर व पुलिस की कार्यशैली की वजह से भक्त कम पहुंचे हैं। प्रशासन ने मंदिर आने वाले चारों तरफ के रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है। इतनी दूरी पर वाहनों को रोकना गलत है।
एक किलोमीटर पहले लगाए बैरियर
भीड़ को देखते हुए पुलिस ने मोहान रोड पर एक किलो मीटर पहले ही बैरियर लगाकर ट्रैफिक को रोक दिया। आलमनगर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज से ट्राफिक रोक दिया। ऐसा ही अन्य मार्गों पर किया गया। मेला कमेटी के लोग भी मुस्तैद रहे। पीएसी के साथ पारा, काकोरी, दुबग्गा सहित विभिन्न थानों की पुलिस को भी लगाया गया। जिला प्रशासन की ओर से एक कैम्प लगाया गया है। मेले की व्यवस्था मेला प्रभारी व पारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने संभाली रखी थी।
मेले में लगी दुकानों पर भी सन्नाटा
मेले में कॉस्मेस्टिक, बर्तन, खिलौना,चूड़ी,मिष्ठान, लकड़ी के फर्नीचर और घर गृहस्थी के सामान की लगभग 260 दुकानें लगी हैं। मनोरंजन के लिए कुछ छोटे,बड़े झूलों लगे हैं। झूलों के अलावा दुकानों पर भी सन्नाटा पसरा रहा।
यह भी पढ़ेः UP NEWS: पुलिस चौकी में अपमान और पिटाई से आहत युवक ने की आत्महत्या, पैंट पर लिखा सुसाइड नोट
