लिंगुड़ा खाने से महिला की मौत, इलाज से बची पति की जान

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : मशरूम खाने से नानी-नातिन की मौत के बाद अब लिंगुड़ा खाने से मौत होने का मामला सामने आया है। रानीखेत में लिंगुड़ा की सब्जी खाने के बाद दंपती की हालत बिगड़ गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया और तबीयत भी ठीक गई। हालांकि घर पहुंचने के बाद पत्नी फिर बीमार हो गई और इस बार उसकी जान चली गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 
 

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से थापापुर नेपाल का रहने वाला मिलन अपनी 23 वर्षीय पत्नी सपना व बच्चों के साथ रानीखेत में रहता है। पति-पत्नी मजदूरी करते हैं। बताया जाता है कि करीब 8 दिन पहले मिलन जंगल से लिंगुड़ा लेकर आया था। पत्नी ने उसकी सब्जी बनाई और दोनों पति-पत्नी ने मिलकर उसे खाया। सब्जी खाने के कुछ ही देर बाद दोनों को उल्टियां शुरू हो गई। हालत बिगड़ी तो दोनों को रानीखेत स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के तीन दिन बाद दोनों की स्थिति सुधरी तो चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी। हालांकि मंगलवार को सपना की हालत फिर से बिगड़ने लगी। आननफानन में परिजन मंगलवार को ही सपना को लेकर डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां उपचार के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। 

संबंधित समाचार