बरेली : अय्यूब खां से नॉवल्टी चौक तक सबसे महंगी होगी जमीन, 99 हजार प्रति वर्ग मीटर रेट
प्रस्तावित सर्किल रेट में महानगर में सिविल लाइंस के करीब दो सौ मीटर के एरिया की जमीनों के सर्किल रेट में 16 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित
बरेली, अमृत विचार। जनपद में 1 अगस्त से लागू होने वाले जमीनों के नए सर्किल रेट का प्रकाशन हो गया है। पिछले साल की तुलना में इस साल निबंधन विभाग ने राज्य सरकार की झोली भरने के लिए पांच हजार रुपये से लेकर 16 हजार रुपये तक प्रति वर्गमीटर जमीनों के रेट बढ़ाकर प्रस्तावित किए हैं।
जनपद में सबसे महंगी जमीनें महानगर के सिविल लाइंस एरिया की हैं। प्रस्तावित रेट के अनुसार महंगी में नंबर एक पर शहर के अय्यूब खां चौक से नाॅवल्टी चौक तक की जमीनें हैं। यहां 99 हजार प्रति वर्ग मीटर जमीन के रेट तय किए हैं। जबकि पिछले वर्ष यहां 83 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर के रेट थे। 16 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर बढ़ोत्तरी हुई है।
दूसरे नंबर पर सबसे महंगी जमीनें बासमंडी क्षेत्र में कुतुबखाना से शिवाजी मार्ग होते हुए मठ की चौकी तक की है, यहां 96 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर के रेट प्रस्तावित किए गए हैं, जबकि पिछले साल 80 हजार रुपये के रेट थे। तीसरे नंबर पर नाॅवल्टी चौराहे से घंटाघर कुतुबखाना तक 94 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर के रेट प्रस्तावित किए गए हैं। पूर्व में यहां जमीनों के रेट 79 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर थे।
वहीं, कॉमर्शियल जमीनों में सिविल लाइंस आवास विकास क्षेत्र सबसे महंगा है। यहां 1.13 लाख रुपये से लेकर 1.36 लाख रुपये वर्ग मीटर तक जमीनों के रेट प्रस्तावित किए गए हैं, पूर्व में 96 हजार से लेकर 1.04 हजार रुपये वर्ग मीटर थे। सहायक महानिरीक्षक निबंधन तेज सिंह यादव ने कहा कि प्रस्तावित सर्किल रेट का प्रकाशन कर आमजन से 22 जुलाई तक आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। जो भी आपत्तियां आएंगी, उनके निस्तारण के लिए 25 जुलाई को डीएम की अध्यक्षता में बैठक होगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद जो सर्किल रेट तय होंगे, उन्हें एक अगस्त से लागू कर दिया जाएगा।
सर्वाधिक महंगी जमीनों के प्रस्तावित सर्किल रेट
रोड सेगमेंट का नाम पिछले वर्ष प्रस्तावित दरें प्रति वर्ग मीटर
अय्यूब खां चौक से नाॅवल्टी चौक तक 83 हजार 99 हजार रुपये
कुतुबखाना से शिवाजी मार्ग, मठ की चौकी तक 80 हजार 96 हजार रुपये
नॉवल्टी चौक से घंटाघर कुतुबखाना तक 79 हजार 94 हजार रुपये
अय्यूब खां चौक से चौपुला चौराहे तक 77 हजार 92 हजार रुपये
चौकी चौराहे से अय्यूब खां चौक तक 75 हजार 90 हजार रुपये
चौकी चौराहे से गांधी उद्यान तक 74 हजार 88 हजार रुपये
अय्यूब खां चौक से बरेली कॉलेज चौक तक 69 हजार 82 हजार रुपये
चौकी चौराहे से संजय कम्युनिटी हाल होते हुए बरेली कॉलेज तक 66 हजार 79 हजार रुपये
रामपुर बाग चौराहे से बरेली कॉलेज गेट तक 66 हजार 79 हजार रुपये
बॉब के रीजनल आफिस से डीआई कार्यालय तक 64 हजार 76 हजार
चौकी चौराहे से सर्किट हाउस चौराहे तक 62 हजार 74 हजार
इन क्षेत्रों में 7 हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक महंगी होंगी जमीनें
बरेली जंक्शन से जेल रोड चौराहे (कलेक्ट्रेट चौराहे तक) 12 हजार रुपये, जेल रोड चौराहे से चौकी चौराहे तक 12 हजार, चौकी चौराहे से अय्यूब खां चौक तक 15 हजार, सर्किट हाउस चौराहे से आवास विकास कालोनी होते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल ऑफिस तक 11 हजार रुपये, चौपुला चौराहे से कुतुबखाना चौराहे तक 12 हजार, गांधी उद्यान से श्यामगंज चौराहा, श्यामगंज चौराहे से जाट रेजीमेंट चौराहे तक 10 हजार से 11 हजार तक, अय्यूब खां चौक से महिला थाना होकर रामपुर बाग चौराहे से अय्यूब खां चौक तक 12 हजार, शहामतगंज चौराहे से थाना बारादरी तक 12 हजार, बारादरी थाने से संजय नगर श्मशान भूमि तक 11 हजार रुपये, श्यामगंज तिराहे से सैलानी होते हुए मीरा की पैठ तक 11 हजार रुपये, बीसलपुर चौराहे से मीरा की पैठ होते हुए इस्लाम साबिर की कोठी तक 7 हजार रुपये, सेटेलाइट बस स्टैंड से बीसलपुर चौराहे तक (पीलीभीत बाईपास मार्ग) 8 हजार रुपये तक जमीनों के रेट प्रति वर्ग मीटर पिछले साल के रेट से अधिक प्रस्तावित किए हैं। इसके साथ पटेल नगर, राजेंद्र नगर, एकता नगर, दीनदयालपुरम, उदयपुर खास, प्रियदर्शिनी नगर, प्रभातनगर क्षेत्र के जमीनों के रेट 12 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर अधिक प्रस्तावित किए हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली : कुछ ही घंटों में कार के पुर्जे-पुर्जे अलग करने वाला कबाड़ी गिरफ्तार
