इटावा में बुजुर्ग ससुर की बहू ने की चारपाई से बांध कर पिटाई, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर इलाके में एक विवाहिता ने गृहक्लेश के चलते अपने बुजुर्ग ससुर की चारपाई से बांध कर पिटाई कर दी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। राहतपुर गांव में सुपुत्रा नामक महिला ने अपने बुजुर्ग ससुर जयकिशन को अपने मायकेजनों की मदद से चारपाई से बांध कर जमकर पीटा जिसका वीडियो वायरल हो गया।
वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2),352,352(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उन्होने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि करीब एक साल पहले जयकिशन के बेटे धर्मेंद्र की शादी सुपुत्रा नाम की महिला के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही दोनों के बीच में रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं लेकिन करीब एक माह पहले सुपुत्रा ने एक बेटे को जन्म दिया। इस बीच सुपुत्रा के पिता रणवीर सिंह अपनी बेटी और नवजात को लेकर अपने घर चले गए। जिसके बाद बहु ने नवजात के लालन पालन के लिए प्रतिमाह 5000 रुपए मांगे और नहीं देने पर बुर्जुग ससुर को पीट दिया।
